Himachal News: 17-year-old Daughter Rani Rajput Became A Strong Woman Lifted 90 Kg Weight In Deadlift – Amar Ujala Hindi News Live

स्ट्रांग वुमेन का खिताब जीतने वाले रानी राजपूत 90 किलो वेट उठाते हुए।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
राज्य स्तरीय क्लासिक बेंच प्रेस और डेड लिफ्ट प्रतियोगिता में बद्दी की 17 साल की बेटी रानी राजपूत ने स्ट्रांग वुमन का खिताब जीता। बद्दी के वर्धमान में रहने वाली रानी राजपूत ने डेड लिफ्ट करते हुए 90 किलो वजन उठाया। उसे हिमाचल की स्ट्रांग वुमन के खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा 12 वर्षीय सिमरन ने अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।

Comments are closed.