Himachal News 42 Police Teams Raided 42 Places In 5 Districts Narcotics Confiscated – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
हिमाचल पुलिस की 42 टीमों ने अवैध मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 5 जिलों के 42 स्थानों पर विशेष ऑपरेशन में एक साथ दबिश दी। हिमाचल में इतने बड़े पैमाने पर दबिश पहली बार दी गई। कांगड़ा के 8, चंबा के 7, ऊना के 6, बिलासपुर के 11 और पुलिस जिला नूरपुर के 10 स्थानों में यह कार्रवाई की गई। पुलिस महानिरीक्षक उत्तरी क्षेत्र के मार्गदर्शन में इन टीमों का नेतृत्व जांच अधिकारियों और अन्य सदस्यों ने किया। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य मादक पदार्थों की जब्ती, बड़े तस्करी तंत्र को खत्म करने के लिए महत्वपूर्ण सबूत जुटाना, प्रमुख संचालकों की पहचान करना और उनकी संपत्तियों का पता लगाना था।
पुलिस मुख्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार बीते दिनों दी गई इस दबिश के दौरान 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस अधिनियम में 4 मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही 5 किलोग्राम पोपी हस्क और 25 ग्राम चिट्टा जब्त किया गया। मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल 3 वाहन जब्त किए गए, जिनमें 2 वाहन चार पहिया (एक्सयूवी 300 और आल्टो) और 1 दो पहिया वाहन शामिल हैं। इसी तरह आबकारी अधिनियम के तहत 4 अन्य मामले दर्ज किए गए। जिनमें 57 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। एक संदिग्ध का घर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे में पाया गया। अब आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस ने स्थानीय प्रशासन को सूचना भेज दी है। हिमाचल पुलिस ने जनता से भी आग्रह किया है कि सतर्क रहें और मादक पदार्थों से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें। पुलिस मुख्यालय के अनुसार प्रदेश में पहली बार लगभग 40 व्यक्तियों (जो या तो नशेड़ी हैं या छोटे पैमाने के एनडीपीएस अधिनियम मामलों में आरोपी हैं) को धारा 64 के तहत नशामुक्ति और पुनर्वास उपचार के लिए प्रेरित किया गया, जिससे उन्हें अभियोजन से छूट प्राप्त हो सके।

Comments are closed.