
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान (फाइल फोटो)।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश सरकार ने बल्क ड्रग पार्क के लिए 50 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। पार्क के प्रथम चरण में साइट विकास, चारदीवारी, आंतरिक सड़कों के लिए 460 करोड़ रुपये की लागत से निविदा जारी करने की मंजूरी दी गई है। 1400 एकड़ भूमि में से प्रथम चरण में 800 एकड़ भूमि विकसित की जाएगी। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने यह जानकारी बुधवार को बल्क ड्रग पार्क की राज्य कार्यान्वयन एजेंसी की उच्चाधिकार प्राप्त समिति की पांचवीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

Comments are closed.