Himachal News Battle For Animal Husbandry Director Reaches Delhi – Amar Ujala Hindi News Live हिमाचल प्रदेश By On Jan 1, 2025 {“_id”:”6774dd823a3e33430308a4c5″,”slug”:”himachal-news-battle-for-animal-husbandry-director-reaches-delhi-2025-01-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal News: पशुपालन निदेशक के लिए दिल्ली पहुंची जंग, इन्होंने सरकार को पत्र लिख जताई दावेदारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें शिकायत करने गए पीड़ितों पर ही कर दी कार्रवाई, भेज दिया जेल Nov 12, 2022 BSNL लाया 91 रुपये का सस्ता प्लान, 90 दिन तक बिना टेंशन के… Sep 29, 2024 पशुपालन विभाग हिमाचल – फोटो : अमर उजाला नेटवर्क विस्तार पशुपालन विभाग का निदेशक बनने के लिए विभागीय अधिकारियों में घमासान मच गया है। खास बात यह है कि निदेशक पद पर पदोन्नत होने के लिए जंग दिल्ली तक पहुंच गई है। इन दिनों विभाग में निदेशक बनने के लिए खूब घमासान चल रहा है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं संयुक्त निदेशक डॉ. संजीव धीमान ने प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर योग्यता और वरिष्ठता के मापदंडों के आधार पर उन्हें पदोन्नत कर पशुपालन विभाग के निदेशक पद पर तैनाती देने का आग्रह किया है। संयुक्त निदेशक डॉ. विशाल शर्मा ने भी सरकार को पत्र लिखकर उन्हें वरिष्ठता के मापदंडों पर निदेशक पद पदोन्नत करने की मांग उठाई है। मौजूदा निदेशक को 6 माह का सेवा विस्तार देने की कवायद शुरू होने के बाद संबंधित मामला हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के समक्ष भी पहुंच गया है। आयोग को पत्र लिखकर बताया कि अनुसूचित जाति से होने के कारण समाज के कमजोर और वंचित वर्ग के अधिकारी और कर्मचारियों के हितों की रक्षा राज्य का कर्तव्य है। इसलिए अन्याय नहीं होना चाहिए। Source link Like0 Dislike0 21601400cookie-checkHimachal News Battle For Animal Husbandry Director Reaches Delhi – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.