Himachal News Candidates Who Do Not Give Pat Will Also Be Able To Take Admission In Engineering Diploma Course – Amar Ujala Hindi News Live

हिमाचल तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हिमाचल में बहुतकनीकी संस्थानों में तीन साल के इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स में बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) न देने वाले अभ्यर्थी भी प्रवेश ले सकेंगे। अभ्यर्थियों को 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विभिन्न संस्थानों में खाली सीटों को भरने के लिए सेंट्रलाइज्ड ऑफलाइन काउंसलिंग आयोजित करेगा।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार तकनीकी शिक्षा विभाग दो चरणों में काउंसलिंग आयोजित करेगा। काउंसलिंग में वह अभ्यर्थी भी हिस्सा ले सकेंगे, जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया था। तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स (पैट) में प्रवेश परीक्षा के दौरान 120 से ऊपर अंक हासिल करने वाले सभी अभ्यर्थी 29 जुलाई को काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। 31 को नॉन पैट अभ्यर्थियों को 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने का मौका दिया जाएगा।
पांच अगस्त को बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा देने वाले योग्य अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। वहीं, छह अगस्त को नॉन पैट वाले सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे। सभी चरणों की काउंसलिंग प्रक्रिया राजकीय बहुतकनीकी सुंदरनगर में होगी। तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक अक्षय सूद ने बताया कि काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक अभ्यर्थी काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं।
ऐसे ले सकेंगे काउंसलिंग में भाग
सभी उम्मीदवारों को राजकीय बहुतकनीकी सुंदरनगर में अपने सभी मूल प्रमाणपत्रों सहित सुबह साढ़े 10 बजे से पहले फार्म भरना होगा। जिन्होंने पहले काउंसलिंग फीस नहीं भरी होगी, उन्हें 650 रुपये फीस के साथ फार्म जमा करवाना होगा। फार्म तकनीकी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। फार्म भरने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया होगी, जिसमें अभ्यर्थी को सीट प्राप्त होने की स्थिति में सभी शुल्क देकर सीट कन्फर्म करवानी होगी।

Comments are closed.