Himachal News Chairman Shrikant Baldi Retires Rera Will Be Vacant On December 31 Lobbying Begins – Amar Ujala Hindi News Live

डॉ. श्रीकांत बाल्दी (फाइल फोटो)।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत बाल्दी पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं। रेरा के सदस्य आरके वर्मा भी 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। इसके बाद रेरा खाली हो जाएगा। हिमाचल में रेरा में पद चाहने वालों की लाॅबिंग शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि सरकार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने भी रेरा में जाने की इच्छा जताई है। इसके अलावा सेवानिवृत्त अधिकारी भी रेरा में जाने को गोटियां फिट करने में लगे हैं। हालांकि, इसका फैसला हाई पावर कमेटी को करना है। इस कमेटी में मुख्य न्यायाधीश अध्यक्ष होते हैं जबकि शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव और विधि सचिव इसके सदस्य होते हैं। इसके पास आवेदन किए जाते हैं। आवेदन करने के लिए 20 दिन का समय दिया जाता है। अभी हाईपावर कमेटी ने इसके लिए आवेदन नहीं मांगे है।

Comments are closed.