Himachal News Devotee Dies After Suffering Chest Pain After Bathing In Bharmani Mata Temple – Amar Ujala Hindi News Live
हिमाचल प्रदेश में मणिमहेश यात्रा पर आए 26 वर्षीय युवक की भरमाणी माता मंदिर में सीने में अचानक दर्द उठने से मौत हो गई।

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
मणिमहेश यात्रा पर आए पठानकोट निवासी 26 वर्षीय युवक की भरमाणी माता मंदिर में सीने में अचानक दर्द उठने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहिंद्र पाल 26 पुत्र संदीप भंडारी हाउस नंबर 61, वार्ड नंबर 31, काली माता मंदिर पठानकोट के रूप में हुई है। वह बुधवार को यात्रा के दौरान भरमाणी माता के दर्शन करने गया था। जैसे ही उसने कुंड में स्नान किया तो उसके बाद अचानक उसके सीने में जोरदार दर्द शुरू हो गया। वहां से उसे नजदीकी स्वास्थ्य जांच शिविर में पहुंचाया गया। वहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने पुष्टि की है।

Comments are closed.