
दुर्घटनास्थल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
रामपुर में वीरवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। रामपुर से शिमला जा रही बस के चालक को डकोल्ड में अचानक चक्कर आ गया। बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पार्क दो वाहनों से जा टकराई। गनीमत रही कि वाहनों से टकराने के बाद बस रुक गई, जिससे बस में सवार किसी भी सवारी को चोट नहीं आई। इस दुर्घटना में सड़क किनारे पार्क एचपी 26 ए 1168 और एचपी -06A-3156 वाहन क्षतिग्रस्त हुए है, जबकि निजी बस मिनी कोच रामपुर से शिमला रूट पर जा रही थी। बस में करीब 12 सवारियां थी। बताया जा रहा है कि चालक अब ठीक है।

Comments are closed.