Himachal News Miscreants Broke The Display Of 4 Lifts In Igmc Attacked With Punches And Umbrella – Amar Ujala Hindi News Live

आईजीएमसी की न्यू ओपीडी ब्लॉक में लगी लिफ्ट और बटन को तोड़ते तीन शरारती तत्व।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) के न्यू ओपीडी ब्लॉक में तीन शरारती तत्वों ने मरीजों की लिफ्ट की डिस्पले स्क्रीन तोड़ दी। अस्पताल में शरारती तत्वों द्वारा किए इस कार्य की जमकर आलोचना हो रही है। इसके अलावा दूसरी, पांचवीं और सातवीं मंजिल की लिफ्टों को भी नुकसान पहुंचाया है।
शरारती तत्वों की इस हरकत का वीडियो भी जारी हुआ है। अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले को लेकर तीन शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने इसकी पुष्टि की है। आईजीएमसी के न्यू ओपीडी ब्लॉक ग्राउंड फ्लोर की लिफ्ट में यह मामला सामने आया है। यहां पर तीन युवक लिफ्ट के बटन को दबा रहे थे। इसके बाद एक युवक छतरी से लिफ्ट की डिस्पले स्क्रीन को तोड़ना शुरू करता है। एक अन्य युवक कोहनी से इसे जोर से मारता है। गनीमत रही कि लिफ्ट खराब नहीं हुई। इस वजह से सोमवार को अस्पताल में उपचार के लिए आए मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इन लिफ्टों से रोजाना 3500 से अधिक मरीज आवाजाही करते हैं।
सीसीटीवी कैमरे लगवाए प्रबंधन
अस्पताल सूत्रों का कहना है कि पेशेंट लिफ्ट के साथ दूसरी, पांचवीं और सातवीं मंजिल में डॉक्टरों की लिफ्ट के डिस्प्ले को भी नुकसान पहुंचाया है। यहां पर कैमरे नहीं लगे हैं, ऐसे में इसे किसने नुकसान पहुंचाया है, आदि का पता नहीं लगा है। लोक निर्माण विभाग के इलेक्टि्रकल विंग ने अस्पताल प्रबंधन से यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है।

Comments are closed.