Himachal News National And State Leaders Arrived To Congratulate Jp Nadda Father On His Centenary Celebrations – Amar Ujala Hindi News Live
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के पिता डॉक्टर नारायण लाल नड्डा आज अपना 100वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर केंद्र और प्रदेश के कई भाजपा नेता उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए विजयपुर नड्डा निवास पहुंचे हैं। जन्मदिन के अवसर पर नड्डा निवास पर भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। वहीं, शाम को भजन संध्या भी आयोजित होगी।

Comments are closed.