Himachal News Now Two Flights From Gaggal To Chandigarh Every Day Know The Timing Of The Flights – Amar Ujala Hindi News Live

हवाई जहाज।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
अब चंडीगढ़ से हिमाचल घूमने आने वाले सैलानियों और स्थानीय लोगों के लिए अच्छी खबर है। मार्च माह में फ्लाइटों का शेड्यूल बदलने के साथ ही गगल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। चंडीगढ़ के लिए गगल एयरपोर्ट से सप्ताह के छह दिन दो सीधी उड़ानें शुरू होंगी। इन उड़ानों को विमानन कंपनी इंडिगो शुरू करेगी। इसके लिए टिकट बुकिंग वेबसाइटों पर बढ़ी हुई फ्लाइटों के साथ शेड्यूल भी अपलोड हो गया है।

Comments are closed.