Himachal News Pm Modi Will Virtually Inaugurate Kinvin Company Bulk Drug Park On Tuesday – Amar Ujala Hindi News Live हिमाचल प्रदेश By On Oct 28, 2024 यह भी पढ़ें Samrat Vikramaditya Mahanatya Did Not Even Spare His… Apr 14, 2025 Churu News: Body Of Missing Girl Found In Dirty Water… Oct 9, 2024 {“_id”:”671fc046201f454a7f00f760″,”slug”:”himachal-news-pm-modi-will-virtually-inaugurate-kinvin-company-bulk-drug-park-tomorrow-2024-10-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal News: किनविन कंपनी के बल्क ड्रग पार्क का कल पीएम करेंगे वर्चुअल लोकार्पण, सीएम भी जुड़ेंगे ऑनलाइन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} संवाद न्यूज एजेंसी, नालागढ़ (सोलन)। Published by: अंकेश डोगरा Updated Mon, 28 Oct 2024 10:18 PM IST मंगलवार को किनविन कंपनी के बल्क ड्रग यूनिट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। यह देश का पहला फर्मेंटेशन यूनिट है, जहां क्लावुलेनेट पोटेशियम फर्मेंटेशन का उत्पादन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)। – फोटो : अमर उजाला नेटवर्क विस्तार औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत प्लासड़ा में स्थापित किनविन कंपनी के बल्क ड्रग यूनिट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री वर्चुअली इस समारोह में शामिल होंगे, जबकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बिलासपुर से ऑनलाइन इस समारोह से जुड़ेंगे। पहले सितंबर माह में इस यूनिट का उद्घाटन प्रस्तावित था, लेकिन किन्हीं कारणों से टल गया था। किनविन प्राइवेट लिमिटेड ने प्रथम चरण में 460 करोड़ के निवेश से नालागढ़ के प्लासड़ा में बल्क ड्रग यूनिट स्थापित किया है। यह देश का पहला फर्मेंटेशन यूनिट है, जहां क्लावुलेनेट पोटेशियम फर्मेंटेशन का उत्पादन किया जाएगा। उक्त यूनिट घरेलू दवा बाजार में क्लावुलेनेट पोटेशियम की 60 फीसदी से ज्यादा जरूरत को पूरा करेगा। इस यूनिट की उत्पादन क्षमता प्रतिवर्ष 400 मीट्रिक टन होगी, जबकि भारत में इस एपीआई की मांग सालाना 700 मीट्रिक टन है। इस यूनिट में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा। दूसरे चरण में किनविन 400 करोड़ का निवेश करेगी। उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक तिलक राज शर्मा ने बताया कि नालागढ़ स्थित बल्क ड्रग यूनिट किनविन का मंगलवार को पीएम वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। Source link Like0 Dislike0 17920700cookie-checkHimachal News Pm Modi Will Virtually Inaugurate Kinvin Company Bulk Drug Park On Tuesday – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.