Himachal News Prisoner Who Escaped From Shimla Police Custody Caught From Totu Forest Had Escaped By Dodging – Amar Ujala Hindi News Live

कैदी लवकुश।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
कंडा जेल में सजा काट रहे कैदी को जिला पुलिस ने करीब नौ घंटे बाद पकड़ लिया है। कैदी उस समय पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, जब पुलिस के कर्मचारी उसे आईजीएमसी शिमला में उपचार के बाद वापस जेल ले जा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी की और टुटू में बीएड कॉलेज के समीप जंगल से उसे देर रात पकड़ने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने उसके खिलाफ बालूगंज थाना में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी लवकुश वीपीओ बिधर खास, तहसील अलापुर, जिला आंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दस साल की सजा काट रहा है। पुलिस के मुताबिक शनिवार को उसे नियमित जांच के लिए आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया था। इस दौरान यहां से लौटते समय तवी मोड़ के समीप वह पुलिस कर्मचारियों को चकमा देकर फरार हो गया।
हालांकि इस दौरान पुलिस कर्मचारियों ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन कामयाब नहीं हो गए। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस थाना बालूगंज और पुलिस अधिकारियों को दी गई। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी की और जिले के प्रवेशद्वारों पर भी कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। इसी बीच देर रात तलाशी के दौरान पुलिस की टीम ने टुटू के समीप बीएड कॉलेज के जंगल से फरार कैदी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

Comments are closed.