Himachal News Private Operators Will Get Route Permits For Tempo Traveller – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
हिमाचल में निजी ऑपरेटरों को बसों के अलावा अब टेंपो ट्रैवलर के रूट परमिट भी आवंटित होंगे। बेरोजगारों को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है। ग्रामीण रूटों पर जहां बसों में ऑक्यूपेंसी कम रहती है, वहां टेंपो ट्रैवलर चलाए जाएंगे। सरकार की इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ होगी। सरकार ने परिवहन विभाग को टेंपो ट्रैवलरों के रूट चिन्हित करने के निर्देश जारी किए हैं।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जिनके पास परिवहन मंत्री का भी दायित्व है ने बताया कि परिवहन विभाग ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों के माध्यम से सभी जिलों में सर्वेक्षण करवाया जाएगा। संभावना तलाशी जाएगी कि किन रूट पर टेंपो ट्रैवलर को चलाया जा सकता है। जहां सवारियां कम हैं वहां बसें चलाने से निजी बस ऑपरेटर को घाटा न हो इसके लिए टेंपो ट्रैवलर चलाने के रूट परमिट दिए जाएंगे। टेंपो ट्रैवलर में सीटें कम होती हैं और उतनी सवारियां रूट पर मिल जाएंगी। इससे ऑपरेटरों को घाटा नहीं होगा और लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।

Comments are closed.