एसडीआरएफ की कांगड़ा और मंडी के 30 जवानों ने 28 दिवसीय गहन प्रशिक्षण के दौरान रॉक शिल्प, बर्फ शिल्प, बर्फ शिल्प, मैप रीडिंग, प्राथमिक चिकित्सा और आवश्यक उत्तरजीविता तकनीकों में अपने कौशल को निखारने बारे बताया गया। वहीं, एसडीआरएफ कांगड़ा कंपनी के कांस्टेबल शशि पाल को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु चुना गया।


Comments are closed.