Himachal News Show Cause Notice Issued To Three Drug Companies Of Sirmaur – Amar Ujala Hindi News Live
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की तीन दवा कंपनियों को राज्य औषधि नियंत्रण प्राधिकरण ने नोटिस जारी किए हैं। हाल ही में केंद्र की टीम ने यहां दबिश दी थी।

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की तीन दवा कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। हाल ही में केंद्र की टीम ने यहां दबिश दी थी। इसके बाद राज्य औषधि नियंत्रण प्राधिकरण ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में कंपनियों से 15 दिन में जवाब मांगा है। इसके बाद कार्रवाई होगी।
28 मई 2024 को अंबाला निवासी डाॅ. अनिकेत जैन ने प्रधानमंत्री सहित संबंधित विभागों को कालाअंब में काम कर रही तीन फार्मा कंपनियों ग्रेम्पस लैबोरेटरी, इवेंट कारपोरेशन व एमबीसी इंडस्ट्रीज को लेकर शिकायत की थी। शिकायत में कंपनियों को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। इसमें कहा था कि कुछ दवाओं का निर्माण बिना और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित विभाग से उक्त मामले में जांच की मांग उठाई थी।
अतिरिक्त ड्रग कंट्रोलर सिरमौर गरिमा शर्मा ने बताया कि कालाअंब की तीन फार्मा कंपनियों ग्रेम्पस लैबोरेटरी, इवेंट कारपोरेशन व एमबीसी इंडस्ट्रीज को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि कंपनियों से 15 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।

Comments are closed.