Himachal News Third Phase Of Counseling For Deled Begins Not A Single Candidate Found On The First Day – Amar Ujala Hindi News Live

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला
– फोटो : संवाद न्यूज एंजेसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स डीएलएड के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग शुरू कर दी है, वहीं तीसरे चरण की काउंसलिंग में भी अभ्यर्थी कम रुचि दिखा रहे हैं। तीसरे चरण की पहले दिन की काउंसलिंग में सूबे के सरकारी जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थानों की रिक्त सीटों के लिए एक भी अभ्यर्थी नहीं मिला है, जबकि निजी संस्थानों की सब्सिडाइज्ड सीटों पर 29 और नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों पर तीन अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया है।
प्रदेश भर में अभी भी सरकारी और निजी संस्थानों में 366 सीटें रिक्त चल रही हैं। जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड डीएलएड की रिक्त 398 सीटों को भरने के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग का आयोजन 30 सितंबर और 2 अक्तूबर को कर रहा है। 30 सितंबर को काउंसलिंग के पहले दिन के लिए प्रदेश के सरकारी संस्थानों की 125, निजी संस्थानों में सब्सिडाइज्ड की 131 और नॉन सब्सिडाइज्ड 142 सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया बुलाई थी। इस दौरान काउंसलिंग के पहले दिन प्रदेश के किसी भी सरकारी संस्थान की एक भी सीट नहीं भरी गई है।
उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही काउंसलिंग में सरकारी संस्थानों में अब आरक्षित वर्ग की सीटें ही रिक्त पड़ी हैं। इन सीटों को पिछली दो काउंसलिंग में अभ्यर्थी न मिलने के बावजूद मर्ज नहीं किया गया है, जबकि दूसरी ओर निजी संस्थानों की आरक्षित वर्ग की सब कैटेगरी की सीटों को उनकी संबंधित कैटेगरी में मर्ज कर दिया गया है।
आज भी होगी काउंसलिंग
स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि रिक्त सीटों को भरने के लिए पहली अक्तूबर को भी काउंसलिंग प्रक्रिया होगी। इस दौरान शेष बची सीटों को भरने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

Comments are closed.