Himachal News Three Samples Of Tetanus Toxoid And One Sample Of Rabies Anti-serum Failed – Amar Ujala Hindi News Live
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Sat, 07 Sep 2024 05:00 AM IST
टिटनेस टॉक्साइड वैक्सीन के तीन और रेबीज एंटी सीरम का एक सैंपल सीडीएल के मानकों पर खरा नहीं उतरा है। अब तक कुल पांच सैंपल फेल हो चुके हैं। भारत में बनने से लेकर आयात और निर्यात होने वाली सभी वैक्सीन की सीडीएल कसौली में जांच की जाती है।

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
देश में फिर टिटनेस टॉक्साइड वैक्सीन और रेबीज एंटीसीरम के सैंपल फेल हो गए हैं। यह सैंपल जांच के लिए सेंट्रल ड्रग्स लैब (सीडीएल) कसौली में आए थे। परीक्षण के दौरान टिटनेस टॉक्साइड वैक्सीन के तीन और रेबीज एंटी सीरम का एक सैंपल सीडीएल के मानकों पर खरा नहीं उतरा है। अब तक कुल पांच सैंपल फेल हो चुके हैं। इसकी पुष्टि सीडीएल की वेबसाइट पर हुई है।
प्रयोगशाला की ओर से सैंपल फेल होने के बारे में संबंधित एजेंसी को सूचित कर दिया गया है। इसी के साथ मंत्रालय को भी रिपोर्ट भेजी गई है। वहीं, टीम जांच कर रही है कि सैंपल फेल होने के क्या कारण हैं। इसका जल्द ही पता लगेगा। इसके बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई करेगा।
भारत में बनने से लेकर आयात और निर्यात होने वाली सभी वैक्सीन की सीडीएल कसौली में जांच की जाती है। मानव पर प्रयोग से पहले वैक्सीन की गुणवत्ता और नियंत्रण सीडीएल कसौली चेक करता है। अगर आए हुए बैच में से एक भी सैंपल फेल हो जाए तो वैक्सीन को बाजार में उतारने पर भी रोक लग जाती है। कोरोना काल में भी देशभर में लगाई गई विभिन्न प्रकार की वैक्सीन की जांच सीडीएल कसौली में हुई थी। वैक्सीन के सफल होने के बाद मान्यता दी गई थी। वर्तमान में भी कई प्रकार की वैक्सीन के सैंपलों की जांच सीडीएल कसौली में चली हुई है।

Comments are closed.