Himachal News Tourists Will Reach Kamrughati Directly Road From Gohar To Pandoh Will Be In Good Condition – Amar Ujala Hindi News Live

डिजाइन फोटो।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
दिल्ली और चंडीगढ़ से पर्यटक अब सीधे कमरूघाटी पहुंचेंगे। केंद्र सरकार के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने गोहर-पंडोह सड़क के लिए नौ करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इससे चंडीगढ़-मनाली के वैकल्पिक मार्ग गोहर-पंडोह सड़क के अब दिन बहुरने वाले हैं।
दिल्ली और चंडीगढ़ से सीधा मनाली पहुंचने वाले पर्यटक अब इस सड़क के चौड़ा होने पर नाचन और सराज क्षेत्र के अनछुए पर्यटक स्थलों में भी ठहर कर सुकून पा सकेंगे। यहां प्राकृतिक वादियां निहारने के बाद सीधे ही कुल्लू-मनाली के लिए रवाना हो जाएंगे। गोहर-पंडोह सड़क से पर्यटक सीधे एनएच पर पहुंचेंगे।
सुंदरनगर और नेरचौक से अब बग्गी होते हुए पर्यटक जब गोहर पहुंचेंगे तो वे कमरूनाग, शिकारी देवी, जंजैहली, देवीदहड़, सरोआ समेत आसपास के अनछुए पर्यटक स्थलों का दीदार कर सकते हैं। केंद्र से पीडब्ल्यूडी गोहर को नौ करोड़ का बजट जारी होने से विभाग ने भी इस सड़क के सुधारीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि गोहर से पंडोह 25 से 30 किलोमीटर का सफर है, लेकिन यह सड़क बेहद तंग है। अब नौ करोड़ से इसको चौड़ा किया जाएगा।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि जल्द गोहर पंडोह सड़क का सुधारीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। नाचन के विधायक विनोद कुमार ने कहा कि सड़क का कार्य सरकार जल्द शुरू करे ताकि जनता के साथ पर्यटकों को सुविधा मिल सके।

Comments are closed.