Himachal News Train 04505/06 Will Run With New Look And New Number All Trials Of Upgraded Bogies Successful – Amar Ujala Hindi News Live

गुम्मा स्टेशन पर रुकी ट्रायल ट्रेन।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल लाइन पर चार माह से बंद 04505/06 ट्रेन नई सुविधाओं के साथ दौड़ेगी। इसमें फायर अलार्म, नई सीटों के साथ कई सुविधाओं को जोड़ा गया है।अपग्रेड की गईं पुरानी बोगियों के साथ ट्रेन के सभी ट्रायल सफल रहे हैं। अब इस ट्रेन को मार्च से शुरू करने की योजना तैयार की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन अपने पुराने निर्धारित समय में चलेगी। हालांकि, अभी इसे लेकर फैसला होना बाकी है। ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा।

Comments are closed.