Himachal News Virbhadra Singh Foundation Plaque Uprooted In Cm Sukhu Home District Hamirpur – Amar Ujala Hindi News Live

पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की शिलान्यास पटि्टका
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड का कार्यालय का पोस्टर लगाने के कृषि विभाग के बोर्ड को हटा दिया गया। खास बात यह है कि हटाए गए बोर्ड को जहां पर फेंका गया था वहा पर वर्ष 1996 में तत्तकालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नाम की शिलान्यास पटि्टका भी फेंकी गई थी। ऐसे में कृषि विभाग के बोर्ड से अधिक यह शिलान्यास पटि्टका चर्चा में आ गई।

Comments are closed.