Himachal News Yadavindra Goma And Deputy Chief Whip Pathania Hit Back At Leader Of Opposition Jairam – Amar Ujala Hindi News Live

युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा और उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा और उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के राज्य के युवाओं को नौकरी से वंचित रखने के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने लगभग 20 महीने के कार्यकाल में रिकॉर्ड 31 हजार नौकरियों के अवसर पैदा किए हैं।
‘भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के कारण लंबित थे परिणाम’
उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए पोस्ट कोड 817, 999 और 969 के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। हाल ही में राज्य चयन आयोग के माध्यम से पोस्ट कोड 903, 992, 982, 994 और 997 के 88 पदों के परिणाम भी घोषित किए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान भर्ती प्रक्रिया में हुए भ्रष्टाचार के कारण इनके परिणाम लंबित थे।
‘शिक्षा विभाग में 7,000 अध्यापकों के पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी’
दोनों कांग्रेस नेताओें ने वीरवार को कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में अध्यापकों की नियुक्ति की जा रही है। शिक्षा विभाग में 7,000 अध्यापकों के पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग में चरणबद्ध तरीके से 2,800 पद भरे जा रहे हैं और इसके तहत 1700 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। 1,100 जेबीटी पदों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं। शिक्षा विभाग में अध्यापकों की विभिन्न श्रेणियों के तहत 2,163 नई नियुक्तियां की गई हैं और 1348 अध्यापकों की पदोन्नति की गई है। 700 प्रवक्ताओं की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है और इन्हें शीघ्र ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

Comments are closed.