Himachal Objection To Giving Dc The Right To Decide School Holidays Teachers Unions Raised Demand For Change – Amar Ujala Hindi News Live

शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियां तय करने का अधिकार उपायुक्तों को देने की कवायद पर शिक्षक संघों ने एतराज जताया है। अधिकांश शिक्षक संघों ने निदेशालय भेजे सुझावों में छुट्टियों की तारीखों में ही कुछ बदलाव करने की मांग की है। प्रदेश के स्कूलों के लिए तैयार हो रहे छुट्टियों के नए शेड्यूल को लेकर सुझाव देने का बुधवार आखिरी दिन है। इसी माह सभी हितधारकों से चर्चा के बाद शिक्षा विभाग नए सत्र के लिए छुट्टियों का शेड्यूल जारी करेगा।

Comments are closed.