Himachal Paras Dogra Said Goodbye To Cricket Has The Record Of Scoring Seven Double Centuries In Ranji – Amar Ujala Hindi News Live

क्रिकेटर पारस डोगरा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
ऋषि धवन और सुमित वर्मा के बाद हिमाचल के कांगड़ा जिले के पालमपुर के रहने वाले क्रिकेटर पारस डोगरा ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। रणजी में 31 शतक लगाने वाले पारस अब अंतिम दो रणजी मैच खेलने के बाद किसी भी फार्मेट में नहीं खेलेंगे। 2001 में पारस डोगरा ने फास्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने क्रिकेट कॅरिअर में हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी और जम्मू कश्मीर की टीमों से रणजी, वनडे और टी-20 मैच खेले हैं। वर्तमान वह जम्मू-कश्मीर टीम के सदस्य हैं।

Comments are closed.