Himachal Pradesh Assembly Winter Session Ends Know The Complete Analysis – Amar Ujala Hindi News Live

हिमाचल प्रदेश विधानसभा धर्मशाला।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
धर्मशाला के तपोवन में हिमाचल प्रदेश विधानसभा का चार दिन का शीत सत्र खूब गरमाहट भरा रहा। सदन के अंदर और बाहर भाजपा व सत्तारूढ़ कांग्रेस आक्रामक रुख में रहे। विपक्ष के तीरों की सीएम ने काट निकाली और अपने मंत्रियों की ढाल भी बने। भाजपा पर हमला करने से भी नहीं चूके। विपक्ष ने शीत सत्र शुरू होने से हफ्ते भर पहले से यह मुद्दा बनाना शुरू कर दिया कि मुख्यमंत्री दो दिन जैसलमेर में वित्त मंत्रियों और जीएसटी काउंसिल की बैठक में जाएंगे तो सत्र की बैठकें बढ़नी चाहिए। पर न तो सीएम जैसलमेर गए और न सदन से गैरहाजिर रहे। न ही विपक्ष ने सदन के भीतर बैठकें बढ़ाने का दबाव बनाया।

Comments are closed.