Himachal Pradesh Hardayal Bhardwaj Says It Is Unconstitutional To Accuse Assembly Speaker Over Recruitments – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal Pradesh:हरदयाल भारद्वाज बोले

हिमाचल प्रदेश विधानसभा।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
विधानसभा सचिवालय के संयुक्त निदेशक और मुख्य प्रवक्ता हरदयाल भारद्वाज ने कहा कि यदि तथ्य जाने बिना कोई सोशल मीडिया के माध्यम से सांविधानिक पद पर आक्षेप लगाएगा तो वह सांविधानिक पद की मर्यादा और विशेषाधिकार हनन का उल्लंघन माना जाएगा। भारद्वाज ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का पद सांविधानिक है। भर्तियों को लेकर अध्यक्ष के ऊपर आरोप लगाना असांविधानिक है।

Comments are closed.