Himachal Pradesh Land Sold In Intoxication Then Started Selling Chitta In Shimla Gurmeet – Amar Ujala Hindi News Live

चिट्टा।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर गिरोह के सरगना गुरमीत के हाथ में आई चिट्टे की पुड़िया ने उसे और उसके परिवार को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। नशे के दलदल में ऐसा धंसा कि जमीन भी बिक गई। पुलिस पूछताछ में गुरमीत ने खुद यह खुलासा किया है। बताया कि चिट्टे की खरीद फरोख्त के लिए उसने फरीदकोट में अपनी दो किले जमीन करीब 20 लाख रुपये में बेच दी थी। इसके बाद वह नशा तस्करी के चक्रव्यूह में ऐसा फंसा कि आज तक वह सलाखों के पीछे है। गुरमीत के खिलाफ पंजाब में भी चिट्टा तस्करी का मामला दर्ज है लेकिन यहां से जमानत मिलने के बाद वह शिमला में नशा तस्करी के अवैध कारोबार में जुट गया। वह ठियोग में सड़क के किनारे जैकेट बेचने का काम भी कर चुका है।

Comments are closed.