Himachal Pradesh Panchrukhi Girlfriend Nishu Called Pankaj Home And Killed Him By Hitting Him With A Spade – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंचरुखी के सलियाणा गांव के युवक पंकज की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि प्रेमिका नीशू ने पंकज की हत्या की थी। वह पिछले सात-आठ साल से पंकज के साथ रिलेशनशिप में थी। 18 जनवरी को जब पति घर पर नहीं था, तो नीशू ने पंकज को बुलाया। दोनों के बीच किसी बात पर बहस हुई। इसके बाद कमरे में रखे कुदाल से वार कर पंकज की हत्या कर दी।

Comments are closed.