Himachal Pradesh The Load Bearing Capacity Of Four Cities Of Himachal Will Be Studied – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : Meta
विस्तार
प्रदेश के चार प्रमुख पर्यटन स्थलों की भार वहन क्षमता (लोड कैरिंग कैपेसिटी) का अध्ययन किया जाएगा। इसके लिए शिमला, मनाली, धर्मशाला और कसौली का चयन किया गया है। प्रदेश के इन शहरों में सालभर देश और विदेश से पर्यटक आते हैं। जलवायु परिवर्तन के कारण प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुए भारी नुकसान के बाद पर्यावरणविद भार वहन क्षमता के अध्ययन की मांग उठा रहे थे। अध्यनन से पता चल सकेगा कि इन शहरों में वर्तमान में कितना बोझ है और ये कितना भार वहन कर सकते हैं। प्रत्येक शहर की रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंपी जाएगी, जिसके बाद इन शहरों में निर्माण और नियोजन के दृष्टिगत विशेष कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

Comments are closed.