Himachal Pradesh Vicious People Tried To Cheat Dc Chamba Mukesh Repswal – Amar Ujala Hindi News Live

साइबर अपराध।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिरों ने अब डीसी चंबा से भी ठगी करने का प्रयास किया। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल को सोमवार दोपहर को व्हाट्सएप पर मैसेज आना शुरू हो गए। इसमें उपायुक्त से मैसेज के जरिये फंड की डिमांड की गई। शातिरों ने इस दौरान डीसी का ही नाम का इस्तेमाल करना चाहा और उपायुक्त को कुलबीर बना दिया।

Comments are closed.