Himachal Pradesh Weather: Imd Heavy Rain Alert For Six Days In Many Parts, Landslides In Shimla – Amar Ujala Hindi News Live

शिमला में जगह-जगह भूस्खलन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में छह दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है। उधर, बीती रात को प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश दर्ज की गई। धर्मशाला में 53.6, शिमला 50.0, ब्राह्मणी 46.4, सुंदरनगर 45.0, गोहर 40.0, स्लापड़ 32.3 और बग्गी में 31 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार को राजधानी शिमला व आसपास भागों में हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए रहे। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कुछ स्थानों पर 26 जुलाई से 1 अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है। 28 जुलाई से अधिकतर भागों में बारिश होने का पूर्वानुमान है।
Trending Videos

Comments are closed.