
एसटीएफ ने झाड़माजरी में बायोजेनेटिक कंपनी में दी दबिश
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के बीबीएन में पंजाब की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने स्माइलेक्स के बाद रविवार को झाड़माजरी स्थित बायोजेनेटिक कपंनी में दबिश दी। एसटीएफ के साथ राज्य डग कंट्रोलर और उनके विभाग के निरीक्षक भी साथ रहे। रविवार को बायोजोनेटिक कंपनी में एसटीएफ ने छापा मारा। यहां पर प्रतिबंधित दवाएं और कच्चा माल मिला। इस बारे में टीम के सदस्य जांच कर रहे हैं।
समाचार लिखे जाने तक एसटीएफ की टीम कंपनी के अंदर ही कार्रवाई कर रही थी।
दो दिन पहले स्माईलेक्स कंपनी से तैयार दवाइयां और कच्चा माल एसटीएफ की टीम ट्रक में भर कर ले गई थी और इस कंपनी से भी टीम ऐसा ही करने जा रही है। पुलिस ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप ट्रांसपोर्टेशन वाहन से 9.80 लाख रुपये की नशीली गोलियों और कैप्सूल बरामद किए थे। इस बारे में राज्य ड्रग नियंत्रक मनीष कपूर ने बताया कि इस कंपनी के पास ट्रामाडोल दवा का उत्पादन करने का लाइसेंस था। ड्रग विभाग ने कंपनी को नोटिस जारी किया है। कंपनी के रिकाॅर्ड की जांच की जाएगी। यह कच्चा माल कहां से आया है। किसके ऑर्डर से यह दवाई बनाई जा रही थी। ड्रग विभाग अपने स्तर पर ही इसकी जांच करेगा।
पांच राज्यों में कारोबार
पुलिस का मानना है कि बद्दी की इन दोनों कंपनियों ने पांच राज्यों में नशीली दवाइयों का कारोबार का नेटवर्क चल रहा था। पंजाब पुलिस ने गिरोह से 70.42 लाख नशीली दवाइयों को गोलियां, 725 किलोग्राम ट्रामाडोल पाउडर बरामद किया है। नशीली दवाओं का गिरोह पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में फल फूल रहा था।

Comments are closed.