Himachal: Red Cross And Ngos Will Help In Opening Drug Deaddiction Centres Deaddiction Centres – Amar Ujala Hindi News Live

आईएएस अधिकारी किरण बड़ाना ने बैठक की अध्यक्षता की।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में नशा निवारण केंद्रों की स्थापना मेंं रेडक्रास या अन्य गैर सरकारी संगठनों की मदद ली जाएगी। समाज कल्याण विभाग ने जिला और तहसील कल्याण अधिकारियों को ऐसे संगठन चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। नशे की रोकथाम को नियुक्त अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई के प्रति भी चेताया है। सोमवार को अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण विभाग की निदेशक किरण भड़ाना ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी रणनीति बनाई। प्रदेश में चिट्टे के बढ़ते नशे को लेकर चिंतित और इन मामलों में कई सरकारी कर्मियों व अधिकारियों की संलिप्तता सामने आने के बाद गंभीर हुए विभाग ने सभी अधिकारियों को उनके सामाजिक संरक्षण के प्रति उत्तरदायित्व, समाज कल्याण के प्रति समर्पित होकर उचित आचरण सहित जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के अवगत करवाना शुरू कर दिया है।

Comments are closed.