
सनवारा टोल प्लाजा (फाइल फोटो)।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
कालका-शिमला नेशनल हाईवे-पांच का पहला सनवारा टोल प्लाजा पिछले बार के मुकाबले 47 लाख रुपये रुपये महंगा बिका है। अब नई कंपनी टोल क्लेक्शन का कार्य 11 जनवरी से शुरू करेगी। अभी तक सनवारा टोल को आशीमा रोड कैरियर कंपनी टोल वसूल रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण शिमला की ओर से पिछले टेंडर का समय पूरा होने के बाद फिर नीलामी की गई। अब टोल प्लाजा कंपनी ने 40.62 करोड़ रुपये की बिड खोली है और आशीष अग्रवाल कंपनी के नाम टेंडर हुआ है।

Comments are closed.