Himachal Scholarship Scam Himalayan Group Property Worth Rs 18.27 Crore Seized Md Brother Is In Shimla Jail – Amar Ujala Hindi News Live

ईडी (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हिमालयन ग्रुप की 18.27 करोड़ रुपये मूल्य की पांच अचल संपत्तियों को अंतिम रूप से कुर्क कर दिया है। इन संपत्तियों में मां सरस्वती एजुकेशनल ट्रस्ट के नाम पर सिरमौर के पांवटा साहिब में रजिस्टर्ड 125 बीघा जमीन, पंचकूला में दो फ्लैट भी शामिल हैं। ईडी की चंडीगढ़ और शिमला की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को पांवटा साहिब और पंचकूला में यह कार्रवाई की। इस मामले में करीब 15 दिन पहले हिमालयन ग्रुप के एमडी के भाई को पंचकूला से गिरफ्तार किया था, जो शिमला की जेल में बंद है।

Comments are closed.