Himachal Send Photos And Videos Of Illegal Mining On Whatsapp Action Will Be Taken Immediately – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
उद्योग विभाग ने प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियां रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। उद्योग विभाग के निदेशक डॉ. यूनुस खान ने बताया कि प्रदेश के नागरिक अवैध खनन गतिविधियों की जानकारी व शिकायत सीधे उद्योग विभाग से कर सकेंगे, जिन पर तुरंत कार्रवाई होगी।
डॉ. यूनुस ने बताया कि अवैध खनन गतिविधियों और शिकायतों की सूचना व्हाट्सएप नंबर 8988500249, फोन नंबर 0177-2990575 और ई मेल geologicalwing@gmail.com पर भेजी जा सकती है। शिकायत से संबंधित फोटो या वीडियो के अलावा अन्य जानकारी भी उपलब्ध करवाई जा सकती है। साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।

Comments are closed.