Himachal Special Exams For Three Subjects Of Class 12th And Nine Subjects Of Class 10th – Amar Ujala Hindi News Live
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 27 मई को विशेष परीक्षाओं का आयोजन करेगा। 12वीं कक्षा के तीन, और 10वीं कक्षा की नौ विषयों की परीक्षाएं होंगी। शिक्षा बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है। शिक्षा बोर्ड ने मार्च में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन किया था। इस दौरान खराब मौसम और अन्य कई कारणों से कुछ अभ्यर्थी वार्षिक परीक्षा देने से वंचित हो गए थे। परीक्षार्थियों का एक वर्ष बर्बाद न हो, इसके लिए बोर्ड ने विशेष परीक्षा के आयोजन की बात कही थी। अब विद्यार्थियों की परीक्षाएं 27 मई से छह जून तक प्रात: 8:45 बजे से 12 बजे तक आयोजित होंगी। 10वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा 25 मई, आर्ट की 28, मैथ की 30 और हिंदी की 31 मई को होगी।

Comments are closed.