Himachal Temperature In Two Districts Is Below Zero Cold Becomes Fatal Two Died Weather Is Clear From Today – Amar Ujala Hindi News Live

मौसम अपडेट (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
रोहतांग सहित कुल्लू और लाहौल की चोटियों पर वीरवार को फिर हल्का हिमपात हुआ। हिमाचल के चार क्षेत्रों में रात का पारा माइनस में और चार जगह शून्य के करीब रहा। राजधानी शिमला में एक व्यक्ति की ठंड और एक महिला की घर के आंगन में बर्फ पर फिसलने से मौत हो गई। शुक्रवार से प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। ऊना में अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मैदानी जिलों बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर के कुछ क्षेत्रों में हल्का कोहरा पड़ना जारी है।

Comments are closed.