Himachal Tourism Highest Number Of Tourists Arrived So Far In The Summer Season In Shimla – Amar Ujala Hindi News Live

शिमला के रिज पर सैलानी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
राजधानी में इस वीकेंड पर समर सीजन में अब तक सबसे ज्यादा पर्यटक शिमला घूमने पहुंचे हैं। राजधानी के होटलों में शनिवार को 70 फीसदी तक कमरे बुक हैं। बीते सप्ताह के मुकाबले शिमला में इस वीकेंड पर पर्यटकों की आवाजाही 20 फीसदी अधिक रही है। दिल्ली और राजस्थान के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश होने तथा मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने से बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला का रुख कर रहे हैं।
फोटोग्राफर यूनियन के प्रधान अरुण कुमार ने बताया कि वीकेंड पर उनके पास अच्छा काम रहता है। शिमला के अतिरिक्त कुफरी में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। कुफरी घोड़ा यूनियन के प्रधान दिनेश भारद्वाज कहते हैं कि वीकेंड पर पर्यटक अधिक संख्या में आने से उनका कारोबार खूब बढ़ेगा। पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी से छोटे व्यापारी घोड़ा चालक, टैक्सी चालक और फोटो ग्राफर सबसे ज्यादा खुश हैं।
शिमला होटल एसोसिएशन के उपप्रधान प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि शिमला में समर सीजन में इस सप्ताह 70 प्रतिशत होटल बुक हो चुके हैं। ट्रैवल एजेंसी एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मनु सूद ने कहा कि शिमला में वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने पहुंचे हैं, जिससे राजधानी के 70 फीसदी होटल बुक हो चुके हैं। छोटे होटलों में बुकिंग कम रह रही है। इसका मुख्य कारण होटलों में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा होना है।

Comments are closed.