Himachal Tourism Tourist Places In Himachal Are Bustling With Tourists Hotels Are Offering Discounts – Amar Ujala Hindi News Live

शिमला के मॉल रोड पर घूमते सैलानी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
बर्फबारी के पूर्वानुमान के बीच बड़ी संख्या में सैलानियों ने हिमाचल का रुख करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार के बाद शनिवार को भी शिमला, मनाली, धर्मशाला, चायल और कसौली में पूरे दिन सैलानियों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। इन दिनों पर्यटन विकास निगम और निजी होटलों में 20 से 40 फीसदी तक ऑफ सीजन डिस्काउंट भी चल रहा है। छूट का लाभ लेने के लिए भी सैलानी प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं।
Comments are closed.