Himachal Weather:कम नहीं हुईं दुश्वारियां, दो और शव मिले, शिमला-चंडीगढ़ राजमार्ग दो घंटे के लिए बंद – Himachal Flood Weather Updates Today: Two More Dead Bodies Found, Car Fell In Sutlej, Four Missing, Woman Die

भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हाईवे से नदी में गिरी कार।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में बारिश थमने दूसरे दिन भी दुश्वारियां कम नहीं हुईं। बुधवार को भी ब्यास नदी में दो और लोगों के शव बरामद किए गए। इनकी अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। अब तक ब्यास से 11 शव मिल चुके हैं। वहीं, कुल्लू की लगघाटी के दोघरी गांव में खेतों में घास काटने गई शेंपो देवी (55) पत्नी केसर सिंह की मलबे में दबने से मौत हो गई। उधर, रामपुर की फूंजा पंचायत में एक व्यक्ति खड्ड में बह गया, जिसका कोई सुराग नहीं लगा। वहीं, रामपुर से करीब सात किलोमीटर दूर न्यू नोगली में एक ऑल्टो कार (एचपी 06बी 0469) सतलुज नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार सहित चार लोग लापता हो गए। पुलिस ने लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया है।
पेयजल की 3,737 योजनाएं, 153 ट्रांसफार्मर ठप, शिमला में सेना से पीने का पानी मांगने की नौबत
प्रदेश में पेयजल की 3,737 स्कीमें प्रभावित हुई हैं। इनमें धर्मशाला में 311, चंबा में 553, नूरपुर में 129, सुंदरनगर में 475, कुल्लू में 193, लाहौल-स्पीति में 38, हमीरपुर में 153, बिलासपुर में 84, ऊना में 257, धर्मपुर में 111, शिमला-9 में 479, रोहड़ू में 261, रिकांगपिओ में 107, नाहन में 292 और सोलन में 294 हैं। इसी तरह से 994 सिंचाई योजनाएं ठप हैं। सीवरेज की 50 योजनाओं पर बुरा असर पड़ा है। बुधवार तक जलापूर्ति की 2,800 योजनाओं को रिस्टोर करने का दावा किया गया है। राज्य भर में बिजली के 152 ट्रांसफार्मर भी बंद पड़े हैं। इससे कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट के हालात रहे। उधर, राजधानी शिमला में भी पेयजल की कमी की समस्या विकराल हो गई है। इसके लिए सेना से भी पानी मांगने की नौबत आ गई है।
धौलाकुआं में छह झुग्गियां बहीं
धौलाकुआं में सुद्दोंवाला खड्ड के पानी का रुख मुड़ने से दो दर्जन झुग्गियों में पानी घुस गया, जिनमें छह झुग्गियां बह गईं। चंबा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत आते दो पेट्रोल पंपों में तेल खत्म हो गया। चार दिन से चंबा-तीसा मार्ग बंद होने से तेल के टैंकर क्षेत्र में नहीं पहुंच पाए। लाहौल के कोकसर के होम स्टे, विश्राम गृह आदि में रुके 100 से अधिक सैलानियों को मनाली भेजा गया है। बीआरओ ने 8 जुलाई से पागलनाला और तेलिंग नाला के बीच फंसे करीब 250 तेल के खाली टैंकरों सहित 300 वाहनों को निकाल लिया है। अटल टनल से लेकर मनाली-रायसन-कुल्लू-मंडी वाया कंडी कटौला वैकल्पिक सड़क बहाल की गई है।
हिमाचल को वायु सेना से दूसरा हेलीकॉप्टर मिला
हिमाचल प्रदेश को वायु सेना से दूसरा हेलीकॉप्टर मिल गया है। इससे राज्य में भारी बारिश के बाद बचाव और राहत कार्यों को और गति मिलेगी। अभी तक वायु सेना का एक ही हेलीकॉप्टर प्रदेश में राहत कार्यों में लगा था। एक अन्य हेलीकॉप्टर सेना से लिया था। उसे लौटा दिया गया है। प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है कि प्रदेश को वायु सेना से दूसरा हेलीकॉप्टर मिल गया है।
कुंजम और चंद्रताल में बर्फबारी
कुंजम और चंद्रताल में बर्फबारी हुई है। चंद्रताल में अभी भी 300 पर्यटक फंसे हुए हैं। इन्हें अभी निकाला नहीं जा सका है। प्रशासन ने छह सदस्यीय टीम भेजी है।
Comments are closed.