Himachal Weather:मंडी से पंडोह के बीच दो दिन बंद रहेगा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे, भूस्खलन से रोड पर आया मलबा – Himachal Weather Update Chandigarh Manali Nh Will Be Closed For 2 Days Between Mandi Pandoh

Himachal Weather
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में कुदरत ने कहर बरपाया हुआ है। पहले बारिश हुई अब भूस्खलन हो रहा है। भूस्खलन की वजह से मलबा रोड पर आ रहा है। ऐसे में रास्ते बंद हो रहे हैं। अब चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे मंडी पंडोह के बीच दो दिन तक बंद रहेगा। मंडी के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए ड्यूटियां लगाई गई हैं।
पंडोह और गोहर के बीच में सड़क को दो-दो घंटे के लिए एक तरफा चलाएं। भारी तथा हल्के सभी वाहनों को वापस भेजा जाए। दोनों तरफ चलाने का रिस्क ना लें, नहीं तो अनिवार्य रूप से जाम लगेगा। जैसा पिछले दिनों हुआ है। एसपी ने संबंधित एसओ को आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बटालियन की दो रिजर्व हमारे पास उपलब्ध है। मंडी से पंडोह नेशनल हाईवे छ मील पर दोबारा भूस्खलन के कारण बंद हो गया है।
पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। इससे बड़ा हादसा होने का खतरा लगातार बना हुआ है। इस खतरनाक स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि पहले इन सभी चट्टानों व पत्थरों, अटके हुए मलबे को हटाकर नेशनल हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए सुरक्षित बनाया जाएगा, इसके लिए नेशनल हाईवे आज पूरा दिन और संभवतया कल भी कार्य पूरा होने तक बंद ही रखा जाएगा।
मंडी पुलिस के अनुसार ट्रैफिक को वाया चैलचौक तथा कटोला चलाया जा रहा है। हालांकि कटोला सड़क भी घोड़ाफार्म में बाधित है, लेकिन इसे जल्द खोला जाएगा। बाया कटोला मार्ग पर केवल हल्के वाहन दोनों तरफ से चलेंगे। वाया चैलचौक पंडोह होते हुए दोनों तरफ हल्के तथा भारी वाहन पंडोह तथा चैलचौक के बीच में दो-दो घंटे के लिए एकतरफा चलाए जाएंगे, यह सिलसिला तब तक चलेगा जब तक एनएच बहाल नहीं हो जाता।
छह अगस्त तक कालका-शिमला के बीच सभी ट्रेनें स्थगित
उधर, कालका-शिमला धरोहर रेलवे ट्रैक पर 6 अगस्त तक के लिए सभी ट्रेनें स्थगित कर दी गई हैं। सोलन और कालका के बीच रेल ट्रैक पर जगह-जगह भूस्खलन, पेड़ और पत्थर गिरने से ट्रैक प्रभावित होने के चलते यह निर्णय लिया गया है।

Comments are closed.