Himachal Weather: 83 Percent Less Rain Than Normal In January, Know Imd Forecast Of Rain And Snowfall – Amar Ujala Hindi News Live

हिमाचल का माैसम।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में काफी समय से अच्छी बारिश-बर्फबारी नहीं होने से सूखे जैसी स्थिति बनी हुई है। प्रदेश में 1 से 31 जनवरी तक सामान्य से 83 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। इस अवधि के लिए 85.3 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया लेकिन वास्तव में 14.4 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई। बिलासपुर में सामान्य से 94, चंबा 88, हमीरपुर 94, कांगड़ा 93, किन्नाैर 93, कुल्लू 76, लाहाैल-स्पीति 73, मंडी 85, शिमला 82, सिरमाैर 80, सोलन 93 व ऊना में 95 फीसदी कम बारिश हुई है। कम बारिश-बर्फबारी की वजह से किसान-बागवान सहित पर्यटन कारोबारियों की चिंता बढ़ गई है।

Comments are closed.