Himachal Weather Chances Of Rain And Snowfall In Many Areas Of Himachal Pradesh Today And Tomorrow – Amar Ujala Hindi News Live

रिज मैदान शिमला।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को कई क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और बारिश होने के आसार हैं। मौसम केंद्र शिमला के मुताबिक अगले दो दिनों में प्रदेश के तापमान में भी गिरावट आ सकती है। सरकार ने सड़कों की बहाली के लिए लोक निर्माण विभाग और प्रशासन को अलर्ट जारी किया है। उसके बाद मौसम साफ रहेगा। 24 और 25 जनवरी को सुबह और देर रात को निचली पहाड़ियों और मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है। मंगलवार को राजधानी शिमला समेत अन्य जिलों में दिनभर बादल छाए रहे।

Comments are closed.