Himachal Weather Clear For Three Days In Himachal Chances Of Rain And Snowfall From January 11 – Amar Ujala Hindi News Live

मौसम अपडेट
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, कुल्लू और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीती रात हुई बर्फबारी के बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है। शिमला जिले के डोडरा क्वार में लरोट-चांशल सड़क पर सात वाहनों में फंसे 35 यात्रियों को प्रशासन ने रेस्क्यू कर लिया है। बर्फीले तूफान में यह वाहन करीब 12 घंटों तक फंसे रहे। सोमवार रात इन्हें सुरक्षित निकाला गया। शिमला-रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फागू और कुफरी के बीच सोमवार रात से लेकर मंगलवार दोपहर बाद तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही।

Comments are closed.