Himachal Weather: Heavy Rain And Snowfall In The State, Avalanche In Lahaul-chamba; Educational Institutions C – Amar Ujala Hindi News Live

हिमाचल में भारी बर्फबारी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों से अधिक समय से जारी भारी बारिश और बर्फबारी से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। लगातार जारी बारिश-बर्फबारी से प्रशासन ने चंबा, कुल्लू, लाहाैल-स्पीति, मंडी के करसोग उपमंडल, शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल और किन्नौर जिले के शैक्षणिक संस्थानों में आज अवकाश घोषित किया गया है। चार जगह हिमस्खलन होने की सूचना है। शिमला में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के साथ अंधड़ चला। बर्फबारी से ऊपरी शिमला के कई रूटों पर आवाजाही बंद है। बारिश-बर्फबारी और भूस्खलन के चलते प्रदेश में चार नेशनल हाईवे समेत 250 से अधिक सड़कें बंद ठप हैं। शिमला-रामपुर व शिमला-बिलासपुर हाईवे, स्टेट हाईवे शिमला-सुन्नी तत्तापानी सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। स्टेट हाईवे चाैपाल बंद है व नेशनल हाईवे 705(ठियोग-हाटकोटी) को खड़ापत्थर के पास बहाल किया जा रहा है।

Comments are closed.