Himachal Weather Light Snowfall On High Peaks Including Rohtang Forecast Of Bad Weather Till 23 – Amar Ujala Hindi News Live

मौसम अपडेट (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
हिमाचल में सोमवार को भी रोहतांग समेत अन्य ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। हालांकि, राजधानी शिमला समेत मैदानी इलाकों में दिनभर बादल छा रहे। शिमला का न्यूनतम पारा 8.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो अन्य ठंडे क्षेत्रों से ज्यादा रहा। धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 4.5, मनाली में 6.2, ऊना में 5.8 और चंबा में 7 डिग्री रहा। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 21 से 23 तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है। केंद्र के मुताबिक 21 को ऊंच पर्वतीय क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी, 22 को मैदानी क्षेत्रों में बारिश और 23 को पहाड़ी इलाकों में कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।

Comments are closed.