himachal weather update imd issued orange alert for very heavy rainfall over himachal pradesh mausam
ऐप पर पढ़ें
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब हो गया है। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने 30 जून से 2 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तूफानी हवाएं भी लोगों की मुश्किलें बढ़ाएंगी। मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में पांच दिन तक मौसम खराब रहेगा। तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश से फसलों, कच्चे मकानों और झोपड़ियों को नुकसान की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव है। मध्य राजस्थान पर भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन है। इन मौसमी परिस्थितियों की वजह से हिमाचल प्रदेश में बारिश का मौसम बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिन तक मौसम खराब रहेगा।
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 30 जून से 2 जुलाई के दौरान भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 5 जुलाई तक बारिश जारी रहेगी। हिमाचल प्रदेश में तीन से 5 जुलाई के दौरान झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 30 जून को कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर में भारी बारिश होगी। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तेज रफ्तार हवाएं भी चलेंगी।
मौसम विभाग ने पहली जुलाई को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और उना जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही दो जुलाई को मंडी, शिमला और सोलन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो धर्मपुर में 62.4 मिमी बारिश हुई, धर्मशाला में 52.4 मिमी, कसौली में 39 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 33.6 मिमी, बैजनाथ में 20 मिमी, तिस्सा में 17 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

Comments are closed.