Himachal Weather Yellow Alert For Rain Today Too Weather Will Remain Bad In The State Till 23 August – Amar Ujala Hindi News Live

शिमला में शनिवार को हुई बारिश के दौरान छाता लिए घूमते लोग।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में 19 से 21 अगस्त के बीच भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केंद्र शिमला के मुताबिक इस दौरान मैदानी इलाकों, निचले पहाड़ी और मध्य पहाड़ी जिलों में बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। उधर, रविवार सुबह शिमला में धूप खिली रही। दोपहर दो बजे के बाद अचानक तेज बारिश शुरू हो गई।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। रविवार को जिला शिमला के खदराला में 26.6 मिलीमीटर बारिश के साथ सबसे अधिक बारिश वाला स्थान रहा, जबकि कांगड़ा जिला के घमरूर में 24.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा कसौली, शिमला, कुफरी, नाहन, नारकंडा, बंगाणा, मंडी, धर्मपुर, पच्छाद, शिमला, बजौरा, नगरोटा सूरियां, जोगिंद्रनगर, चंबा, धर्मशाला, हमीरपुर और बरठीं शामिल हैं। कुकुमसेरी में सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पिछले दिन धौलाकुआं में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

Comments are closed.