
हिमाचल को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के 1,125 करोड़ रुपये ज्यादा मिलेंगे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश को अगले वित्त वर्ष में केंद्रीय करों के हिस्से के रूप में 1,125.06 करोड़ रुपये ज्यादा मिलेंगे। चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 10,681 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि 2025-26 में हिमाचल को 11,806.30 करोड़ रुपये मिलेंगे। हिमाचल को केंद्रीय करों से मिलने वाली अपनी कुल हिस्सेदारी 0.830 प्रतिशत है। इस हिस्सेदारी के मिलने से राज्य के विकास को रफ्तार मिलेगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए आम बजट में अनुदान मांगों के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2024-25 में केंद्रीय करों के रूप में हिमाचल को मिले 10,681 करोड़ रुपये में से प्रदेश को 10,575.20 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए थे।

Comments are closed.